You are currently viewing बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे ले | Bank of Baroda se Personal Loan Kaise Le

बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे ले | Bank of Baroda se Personal Loan Kaise Le

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आज की इस पोस्ट में जिसका नाम है – बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे ले (Bank of Baroda se Personal Loan Kaise Le). पर्सनल लोन की जरुरत आज हर किसी को होती है. हर कोई अपनी जरुरत के लिए पर्सनल लोन लेना चाहता है परन्तु उसे उतना लोन मिल नही पाता है.

चाहे आपको कारोबार के लिए पैसे की जरुरत हो, चाहे कोई इमरजेंसी हो या आपको कोई कोई भी इमरजेंसी हो आप पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा एक लोकप्रिय बैंक है जिस से आप अपनी किसी भी जरुरत के लिए पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है.

आज के इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे ले? साथ में हम ये जानेंगे कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा से कितना पर्सनल लोन मिलता है, बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन ब्याज दर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता, बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया आदि. अगर आप इस के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें.

Table of Contents

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बारे में पूरी जानकारी

बैंक ऑफ़ बड़ौदा एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है. इस बैंक की स्थापना 20 जुलाई 19०८ को की गयी थी. इस बैंक की स्थापना बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय द्वारा बड़ौदा (गुजरात) में की गयी थी. भारत सरकार द्वारा 19 जुलाई 1969 को इस बैंक का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया. यह देश का तीसरा सबसे बड़ा सार्वजिन क्षेत्र का बैंक है.

इस बैंक का मुख्यालय अल्कापुरी (बड़ौदा, गुजरात) में है. संजीव चड्ढा इस बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा की पुरे भारत में 3000 से ज्यादा शाखाएं और 1000 से ज्यादा एटीएम है. इस बैंक के माध्यम से आप कई प्रकार के लोन प्राप्त कर सकते है जैसे – होम लोन, बिज़नेस लोन, पर्सनल लोन और वाहन लोन आदि.

आज हम पर्सनल लोन के बारे में जानेंगे.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पर्सनल लोन की विशेषताएं

  • आप किसी भी जरुरत के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है.
  • कम से कम दस्तावेज में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
  • अगर कोई पेंशनर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करता है तो उसकी ब्याज दर न्यूनतम होगी.
  • पर्सनल लोन का अप्रूवल तेजी से मिलता है.
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ब्याजदर बाकी बैंक से बहुत कम है.
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कोई भी प्रकार की चीज गिरवी नहीं रखनी पड़ती है और ना ही कोई सिक्यूरिटी देनी होती है.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे ले (Bank of Baroda se Personal Loan Kaise Le)

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए. इसके अलावा अगर आपने पहले से कोई लोन ले रखा है या आपका कोई लोन चल रहा है तो सब से पहले आपको उसका भुगतान करना चाहिए. इस से आपको लोन मिलने में कोई परेशानी नही आएगी. चाहे आपकी कोई  भी जरुरत है.

आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के माध्यम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है और यह काफी वर्षो से कार्यरत है. इस लिए यह बैंक सुरक्षित है और पर्सनल लोन लेने के लिए आप इस बैंक पर भरोसा कर सकते है. आगे हम जानेंगे कि बैंक ऑफ बड़ौदा से कितना पर्सनल लोन मिलता है?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से कितना पर्सनल लोन मिलता है?

जैसा कि मैं अपने हर आर्टिकल में आपको बताता हूँ कि अगर आप किसी बैंक के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो उस बैंक से मिलने वाले पर्सनल लोन की राशी आवेदक की प्रोफाइल और क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करती है. आपका सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा, आपको उतना ज्यादा राशी का  पर्सनल लोन मिलने का चांस रहता है.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से आप अपनी योग्यता के अनुसार 10 हजार रूपये से लेकर 15 लाख तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है. अगर आप शहर के निवासी है तो आप 50 हजार रूपये से लेकर 15 लाख तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है. और अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आप 10 हजार रूपये से लेकर 10 लाख तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का पर्सनल लोन चुकाने के लिए आपको 12 माह से लेकर 84 माह का समय मिलता है. लोन की समयावधि आवेदक की प्रोफाइल, सिबिल स्कोर और लोन की राशी पर निर्भर करती है.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पर्सनल लोन की ब्याज दर और अन्य चार्ज

अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेते है तो इसकी न्यूनतम ब्याज दर 10.20% और अधिकतम ब्याज दर 17.55% है. ये ब्याज दर आपकी लोन राशी और प्रोफाइल पर निर्भर करता है. इस बैंक की ब्याज दर बाकि बैंक के मुकाबले बहुत कम है.

इसके अलावा आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है जो कि लोन राशी का 2% है. इस फीस पर आपको जीएसटी भी देनी होती है. इस बैंक की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको प्री क्लोजर शुल्क नही देना होता है.

अगर आप इसके बारे में ज्यादा जानकारी चाहते है तो आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन emi कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते है.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए जिसकी सूची निम्नलिखित है –

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष और 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास कोई ना कोई कमाई का जरिया होना चाहिए जिस से वह समय पर लोन का भुगतान कर सकें.
  • आवेदक की मासिक आय 25 हजार रूपये या इस से अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदक जो भी कार्य या बिज़नेस कर रहा है, उसमें उसे 2 साल का अनुभव होना चाहिए.
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 750 या इस से अधिक होना चाहिए.
  • पर्सनल लोन का आवेदन करने वाला व्यक्ति बैंक ऑफ़ बड़ौदा का स्टाफ नही होना चाहिए.
  • आवेदक का बैंक ऑफ़ बड़ौदा में चालू या बचत खाता होना चाहिए.

बैंक ऑफ बड़ौदा के पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के माध्यम से पर्सनल लोन का आवेदन करना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए-

  • पहचान से सम्बंधित दस्तावेज (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र आदि)
  • एड्रेस से सम्बंधित दस्तावेज (बिजली बिल, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और पोस्टपेड बिल आदि)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी
  • बैंक पासबुक या 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप
  • इनकम टैक्स रिटर्न
  • कार्य या बिज़नेस से सम्बंधित दस्तावेज

इसके अलावा बैंक आप से जो दस्तावेज मांगे, वो दस्तावेज आपको उपलब्ध करवाने होंगे.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पर्सनल लोन के आवेदन की प्रक्रिया

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का पर्सनल लोन लेने के लिए आप दो तरीके से आवेदन कर सकते है. पहला तरीका ऑफलाइन आवेदन है जिसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको अपनी नजदीकी बैंक ऑफ़ बड़ौदा ब्रांच में विजिट करना होगा.
  • वहां पर आपको बैंक प्रतिनिधि या बैंक अधिकारी से संपर्क करना होगा.
  • वो आपको पर्सनल लोन के बारे में सारी जानकारी देगा.
  • उसके बाद आपको उनसे पर्सनल लोन का फॉर्म प्राप्त करना होगा.
  • फिर आपको उस फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना है.
  • फॉर्म को भरने के बाद आपको उस फॉर्म को दस्तावेज के साथ बैंक में जमा करवा देना है.
  • उसके बाद बैंक द्वारा आपके फॉर्म को चेक किया जायेगा.
  • अगर आप ने सही फॉर्म भरा है और आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारी और दस्तावेज सही है तो आपका लोन आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा.
  • लोन आवेदन स्वीकार होने के बाद ७ कार्य दिवस में आपके बैंक खाते में लोन राशी को ट्रान्सफर कर दिया जायेगा.

इस तरह आप पूरी प्रक्रिया को फॉलो करके पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है और पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है.

दूसरा तरीका ऑनलाइन आवेदन का है जिसके लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है –

  • सबसे पहले आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है या आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है.
  • वहां पर आपको लोन का सेक्शन दिखाई देगा उसमे आपको पर्सनल लोन का आप्शन दिखाई देगा.
  • उसमे आपको बड़ौदा पर्सनल लोन के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको apply now के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिस में आपको मोबाइल नंबर और otp दर्ज करना है.
  • Otp सबमिट करने के बाद आपको यह चुनना होगा कि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहक है या नही.
  • उसके बाद आपको  वैल्यू सेलेक्ट करना होगा. अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहक नही है तो आपको आधार कार्ड सेलेक्ट करना होगा. अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहक है तो आपको आधार नंबर/अकाउंट नंबर/पैन कार्ड/कस्टमर आईडी सेलेक्ट करना होगा और उसके बाद आपको otp डालनी होगी.
  • otp सबमिट करने के बाद आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन डालनी होगी.
  • उसके बाद आपको फाइनल सबमिट करना होगा.
  • इसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपसे संपर्क किया जायेगा और पर्सनल लोन की प्रक्रिया को आगे बढाया जायेगा.

इस तरह आप प्रक्रिया को फॉलो करके पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है. अगर आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारी सही है तो आपका लोन आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा और आपकी लोन राशी को आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा. अगर आप पर्सनल लोन का आवेदन कर दिया है और आप अपने लोन का स्टेटस जानना चाहते है तो आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का संपर्क सूत्र

अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पर्सनल लोन के बारे में कुछ पूछतात करना चाहते है या आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा का पर्सनल लोन लेने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप निम्न माध्यम से संपर्क कर सकते है –

बैंक ऑफ़ बड़ौदा रजिस्टर्ड ऑफिस Head Office,
Baroda House, Mandvi,BARODA
Gujarat, India – 390001
ई-मेल आईडी[email protected]
कस्टमर केयर नंबर1800 102 4455/ 1800 258 4455

 

 

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने यह जाना कि बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे ले 2022 (Bank of Baroda se Personal Loan Kaise Le). बैंक ऑफ़ बड़ौदा एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है. इस बैंक से पर्सनल लोन लेकर आप अपनी जरूरतें पुरी कर सकते है. इस बैंक की ब्याज दर बाकी बैंक के मुकाबले बहुत कम है.

इस आर्टिकल में हमने आपको जो भी जानकारी दी है वो जानकारी हमने अपने रिसर्च के आधार पर दी है. ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा में विजिट कर सकते है. अगर आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पर्सनल लोन से सम्बंधित कोई सुझाव या शिकायत है तो आप हमें अवश्य कमेंट करे. आपका कमेंट हमें इसी तरह की और पोस्ट लाने के लिए प्रोत्साहित करता है. ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर बार बार विजिट करते रहे.

अगर आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो बेझिझक अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखें। इसी प्रकार के blogging, affiliate marketing तथा digital marketing से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लें।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पर्सनल लोन से जुड़े कुछ प्रश्न (FAQ)

Q1. बैंक ऑफ़ बड़ौदा से कितना पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है?

Ans. बैंक ऑफ़ बड़ौदा के माध्यम से आप 50 हजार रूपये से लेकर 15 लाख रूपये का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है.

Q2. बैंक ऑफ बड़ौदा के पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है?

Ans. बैंक ऑफ बड़ौदा के पर्सनल लोन की न्यूनतम ब्याज दर 10.20% है और अधिकतम ब्याज दर 17.55% है.

Q3. बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए?

Ans. अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते है तो आपका सिबिल स्कोर 750 या इस से अधिक होना चाहिए.

Leave a Reply