PFI का फुल फॉर्म( Popular Front of India) यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया एक इस्लामिक संगठन है। जिन्हें हमेशा एक ही बात कहनी होती है,
PFI की अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी जिसमें उन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों में PFI के छापे मारे। जिसमें अब तक 12 राज्यों ने भाग लिया है। वहीं ईडी ने PFI के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की है.
पीएफआई PFI का लीडर कौन है [Leader of PFI]पीएफआई PFI के लीडर का नाम है अबूबकर सिद्दीक। जिसका नाम आरएसएस RSS नेता श्रीनिवास की हत्या के मामले से जोड़ा गया है।
क्या भारत में PFI प्रतिबंधित है? [PFI Banned]अभी तक इसपर कोई फैसला नहीं हो पाया है। इसलिए इसपर कोई भी प्रतिबंध नहीं लगाया है। केंद्रिय गृह मंत्रायल ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने के लिए बैठक रखी थी।
सरकार दबा रही है विरोधियों की आवाजNIA की छापेमारी के बाद पीएफआई महासचिव अब्दुल सत्तार का कहना है कि, फासीवादी शासन द्वारा विरोध करने वाले लोगों की आवाजों को एजेंसियों के इस्तेमाल से दबाया जा रहा है।