आज हम इस पोस्ट के माध्यम से मीराबाई चानू की जीवनी के बारे में बताने जा रहे हैं। उनके जीवन से जुड़ी ऐसी ही कई रोचक जानकारियां आपको ऐसे ही पोस्ट के जरिए बताने जा रही हैं. मीराबाई चानू का जन्म 8 अगस्त 1994 को हुआ था। मीराबाई चानू एक भारतीय भारोत्तोलक हैं।
उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं के 49 किग्रा में रजत पदक जीता, जिससे भारत को इस स्पर्धा में पहला पदक मिला। भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मीराबाई को इस आयोजन से रजत पदक लाने के लिए बधाई दी है।
मीराबाई चानू का जीवन परिचय ( mirabai chanu biography in hindi )
नाम | मीराबाई चानू |
---|---|
जन्म | 8 अगस्त 1994 |
पिता का नाम | साइखोम कृति मैटाई (पीडब्लूडी में अफसर) |
माता | साइखोम ओंगबी तोम्बी लीमा (Shopkeeper) |
पति | अविवाहित |
जन्म स्थान | मणिपुर |
जाती | ज्ञात नहीं |
शिक्षा | ग्रेजुएट |
पेशा | महिला भारोत्तोलक |
अवार्ड | पद्मश्री, खेलरत्न (2018) |
मीराबाई चानू जन्म और प्रारंभिक जीवन (Mirabai Chanu early life )
मीराबाई चानू का जन्म 8 अगस्त 1994 को मणिपुर के इंफाल से 20 किमी दूर नोंगपोक काकचिंग गांव में हुआ था. मीराबाई अपने 6 भाई बहनों में सबसे छोटी है. इनका परिवार आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है. आर्थिक रूप से सक्षम न होने का कारण मीरा बाई को अपने भाई सैखोम सांतोम्बा मीतेई के साथ पहाड़ों पर लकड़ी बीनने के लिए जाना पड़ता था. इस दौरान मीरा बाई की उम्र सिर्फ 12 वर्ष थी. इनकी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव में ही पूरी हुई.
मीराबाई चानू परिवार ( mirabai chahu family)
मीराबाई चानू एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखती हैं इनकी माता जी एक ग्रहणी होने के साथ-साथ एक दुकानदार है जिनका नाम साइकोहं ऊँगबी तोम्बी लीमा है। इनके पिता पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट में काम करते हैं जिनका नाम साइकोहं कृति मैतेई है। मीराबाई चानू बचपन से ही काफी एक्टिव रही है और वेट लिफ्टिंग की तरफ आकर्षित रही हैं बचपन से ही वह भारी वस्तु को उठाकर वेटलिफ्टिंग की प्रेक्टिस किया करती थी।
साइखोम मीराबाई चानू कोच (Mirabai Chanu Coach)
वेट लिफ्टिंग में मीरा की कोच कुंजरानी देवी है जो खुद भी वेट लिफ्टिंग में एक भारतीय खिलाड़ी है. कुंजरानी भी इम्फाल मणिपुर की ही रहने वाली है.
मीराबाई चानू का करियर ( mirabai chanu career )
जब मीरा 12 वर्ष की थी तभी जूनियर नेशनल गेम्स में भाग लेना शुरू कर दिया और अंडर 15 की विजेता बनी. 17 वर्ष की आयु में ये नेशनल जूनियर चैम्पियन भी बनी. वर्ष 2014 मी ग्लास्को कॉमनवेल्थ से भारतीय का प्रतिनिधित्व किया और 48 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता.
वर्ष 2016 मीराबाई चानू के जीवन का सबसे दर्दनाक वर्ष रहा, वह इस साल रियो में आयोजित ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई तो कर पाई मगर एक भी मैच नहीं जीत पाई और बाहर हो गई. 2016 में दक्षिण एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता. वर्ष 2017 के वर्ल्डचैम्पियनशिप में भी इन्होने गोल्ड मेडल जीता.
वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी. कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड मैडल जीतने के बाद ये चोटिल हो गई और मीरा ने 2019 के थाईलैंड वर्ल्ड चैंपियनशिप में सबसे अधिक 200 किलो वेट उठाया.
अप्रैल 2021 में हुए ताशकंद एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मीराबाई चानू ने 86 kg का वजन उठाने के बाद क्लीन एंड जर्क में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 119 kg का वजन उठाकर कुल 205 kg वेट लिफ्टिंग का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. 24 जुलाई 2021 को टोक्यो ओलम्पिक में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का खाता खोला.
साइखोम मीराबाई चानू रजत पदक mira chanu weightlifting silver in olympics
हालही में टोक्यो ओलिंपिक में मीरा बाई चानू ने भारत को वेट लिफ्टिंग में 49 किलोग्राम केटेगरी में रजक पदक जीतकर गौरवान्वित किया है. इससे भारत को सन 2021 के ओलिम्पिक में पहला पदक हासिल हो गया है
साइखोम मीराबाई चानू वर्ल्ड रिकार्ड्स (Mirabai Chanu World Records)
मीराबाई ने मात्र 24 वर्ष की उम्र में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.
मीराबाई एक महिला वेट लिफ्टर है, जिन्होंने साल 2017 में हुई वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 48 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल किया था. इसके पहले साल 2014 में भी इन्होने ग्लासगो में संपन्न हुए कॉमन वेल्थ गेम्स में भी 48 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मैडल जीता था.
इस वर्ष 2018 में भी इन्होने कॉमन वेल्थ गेम्स में गोल्ड हासिल कर इंडिया को पहला गोल्ड दिलवाया. यह गोल्ड भी महिलाओं की 48 किलोग्राम वेट लिफ्टिंग में है.
मीराबाई का चयन 2016 में संपन्न रिओ ओलिंपिक में भी हुआ था, परंतु दुर्भाग्यवश वे इस दौरान इंडिया के लिए कोइ मैडल नहीं ला पाई थी .
इन्होने साल 2016 में गुवाहाटी में संपन्न हुए बारहवे साउथ एशियन गेम्स में भी गोल्ड मैडल हासिल किया था.
सम्मान : खेलों में इनके बेहतर प्रदर्शन और लगन के चलते मणिपुर के मुख्यमंत्री ने भी इन्हें 20 लाख की राशि प्रदान की थी. और अपने प्रदर्शन से इन्होने अपना, मणिपुर और इंडिया का नाम रोशन किया.
FAQ
1.mira chanu kahan ki hai
A. Manipur
2.मीराबाई चानू net worth कितनी है
A. $0.14 million
3. मीराबाई चानू किस खेल से संबंधित है?
A. वेटलिफ्टिंग
4.मीराबाई चानू किस राज्य की है
A इंफाल मणिपुर