NDA, भारतीय सशस्त्र बल सेवाएं की Joint Academy है; जो भारतीय जल सेना, थल सेना और, वायु सेना को परीक्षण देता है। इसकी स्थापना आज से 66 वर्ष पूर्व 7 दिसंबर 1954 को की गई थी, जो वर्तमान में भी खडकवासला, पुणे, महाराष्ट्र में स्थित है। क्या आपको इंडिया के बारे में कुछ ज्ञान है? यदि नहीं! तो हमने इस लेख में NDA Full Form In Hindi या NDA Ka Full Form और इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां आपके सामने रखने की कोशिश की है। आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
NDA Full Form In Hindi
NDA का Full Form “National Defence Academy” होता है, जिसका हिंदी अर्थ “राष्ट्रीय रक्षा अकादमी” है।
NDA का एक और फुल फॉर्म भी है, जो “National Democratic Alliance” है, जिसका हिंदी अर्थ “राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन” होता है।
यदि आप “National Democratic Alliance” के बारे में जानने के लिए इच्छुक हैं, तो हम इससे जुड़ी जानकारियां जल्द ही लिखकर अपनी वेबसाइट पर डालेंगे। जिसका लिंक आपको यहां पर मिल जाएगा।
NDA क्या है?
NDA यानी National Defence Academy “Indian Armed Forces” की Joint Academy है, जिसका कार्य भारत के जल सेना, थल सेना, और वायु सेना को परीक्षण देकर उन्हें और बेहतर एवं शक्तिशाली बनाना है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NDA विश्व का एकमात्र Academy है, जो 3 सेनाओं को एक साथ परीक्षण देने का कार्य करता है। यह हमारे भारत के लिए बहुत ही गर्व की बात है, हमारा भारत यह Academy इस योग्य है कि यह 3 सेनाओं को एक साथ परीक्षण देकर भारत की ताकत को और मजबूत बनाने का कार्य करता है।
यदि आप भारत के किसी भी सेना (जल सेना, थल सेना, और वायु सेना) के साथ जुड़कर देश की सेवा करना चाहते है, यानी भारत के सेना में जुड़ कर अपने देश के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको National Defence Academy में जाना होगा, जहां आपको सेना का परीक्षण मिलेगा, जिससे आप इनमें से किसी एक सेना में अपनी सेवा देने योग्य बन पाए।
NDA का Motto क्या है?
NDA का Motto “सेवा परमो धर्मा” / “sēvā paramō dharma” है, जिसे अंग्रेजी में “Service Before Self” कहते हैं। Service Before Self से कहने का अर्थ यह है, कि देश की सेवा के लिए अपनी प्राणों को भी त्याग सकते हैं।
NDA में कैसे जुड़े?
NDA मैं जुड़ने के लिए आपको एक परीक्षा सफल करना पड़ता है, जो केवल 1 वर्ष में ही दो बार UPSC द्वारा आयोजित किया जाता है। यदि आप इस परीक्षा में सफल हो जाते हैं, तो फिर आपको एक इंटरव्यू भी देना पड़ता है, जो SSB यानी Service Selection Board लेती है।
यदि आप यदि आप परीक्षा में सफल होने के बाद इंटरव्यू में भी सफल हो जाते हैं, तो आपको National Defence Academy में जाने का मौका मिल जाता है, यानी इन दोनों चरणों को पार करने के बाद आपको National Defence Academy में Admission मिल जाता है।
और फिर जब आपको National Defence Academy में एडमिशन मिल जाता है, तो आपको यहां 3 वर्षों तक Training देकर इस योग बनाया जाता है, कि आप भारतीय सेना में अपनी सेवा दे सकें, और भारत मां की रक्षा कर सकें।
3 वर्षों तक लगातार तीनों सेनाओं की परीक्षण देने के बाद, आप में यह योग्यता देखा जाता है, कि आप किस सेना के लिए योग्य हैं, फिर आपको उसी सेना से जुड़े Academy में 1 वर्ष की और परीक्षण के लिए भेज दिया जाता है। यदि आप जल सेना के लिए चुने जाते हैं, तो आप को Indian Naval Academy, Kerala; यदि आप वायु सेना में चुने जाते हैं, तो आपको Air Force Academy, Hyderabad; और यदि आप थल सेना यानी Army में चुने जाते हैं तो आपको Indian Military Academy, Dehradun भेज दिया जाता हैं।
और फिर इन तीनों में से किसी एक संस्था में 1 वर्ष की और परीक्षण के बाद आपको जल सेना, थल सेना, या वायु सेना का हिस्सा बना दिया जाता है।
आप इस बात को भी अपना ध्यान में रखें कि यह अकेडमी केवल पुरुषों के लिए ही है, यानी इस एकेडमी में केवल पुरुष ही एडमिशन ले सकते हैं, और तीनों सेनाओं का परीक्षण भी ले कर भारत की तीनों सेनाओं में से कोई एक सेना के साथ जुड़कर भारत की सेवा कर सकते हैं।
NDA में जुड़ने के लिए योग्यताएं
यदि आप NDa में जुड़ना यानी National Defence Academy मैं एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आप में निम्नलिखित योग्यताएं होना जरूरी है।
- आप एक पुरुष हो।
- आपकी उम्र 16.5 वर्ष से 19 वर्ष के बीच में हो।
- आप एक भारतीय नागरिक हो।
- आपने 12वीं की परीक्षा, Science Stream से पास की हो, यानी आपके दो मुख्य विषय भौतिकी और गणित हो।
- आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ हो, यानी आपकी मांसपेशियां और हड्डियां बिल्कुल ही साधारण हो।
- आप चश्मे का इस्तेमाल ना करते हो। (यदि आप वायु सेना के इच्छुक हो)
NDA के परीक्षा के लिए आवेदन कैसे दें?
जैसा कि हमने ऊपर में बताया है कि NDA की परीक्षा 1 वर्ष में दो बार UPSC द्वारा आयोजित किया जाता है, तो आपको इस परीक्षा के आवेदन के लिए UPSC के वेबसाइट पर जाना होगा, और अपना आवेदन ऑनलाइन ही भरना होगा। आप अपना आवेदन ऑनलाइन किसी Cyber Cafe में जाकर भी करवा सकते हैं।
आप अपनी जानकारी में यह बात भी रखने की, NDA में केवल 418 सीटें ही होती है, जिसमें से 208 थल सेना के, 42 जल सेना के, 120 वायु सेना के, और 50 Naval Academy की होती है।
इन्हें भी पढ़ें:
- पीएफआई क्या है | पीएफआई का फुल फॉर्म PFI full form | What is PFI | PFI is banned in which states
- WHO Full Form In Hindi | WHO का फुल फॉर्म
- Web Series Meaning In Hindi | Web Series क्या है?
- Provisional Certificate Meaning in Hindi
- Podcast Meaning in Hindi | Podcast क्या है
आशा है आपको ऊपर दी हुई जानकारियां ज्ञानवर्धक लगी होंगी, और आप को NDA के बारे में बहुत सारी बातें पता चली होंगी। यदि आपको यह लेख (NDA Full Form In Hindi) या (NDA Ka Full Form) अच्छा लगा तो आप इसे अपने मित्रों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप, आदि पर शेयर कर कर MyBagicha को अपने जैसे और हिंदी पाठकों तक पहुंचने में सहायता कर सकते हैं।
MyBagicha अपने पाठकों का विशेष ध्यान रखता है, हम अपने पाठकों के लिए उच्च से उच्च श्रेणी का लेख प्रदान करने की कोशिश करते हैं, जो हमारे रिसर्च के अनुसार पूर्ण रूप से तथ्यात्मक एवं सत्य होती है। यदि आपको हमारे लेख में कुछ भी असत्य लगे तो आप हमसे संपर्क कर कर अपनी शिकायत अवश्य दर्ज करें।
यदि आप और भी ऐसे ज्ञानवर्धक लेख पढ़ना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट MyBagicha को बुकमार्क करना ना भूले। जिससे आप हमारी वेबसाइट पर बार-बार आते रहेंगे, और ज्ञानवर्धक लेख पढ़कर अपनी ज्ञान को बढ़ाते रहेंगे। धन्यवाद! ♥