अगर आप भी स्टॉक मार्किट में आना चाहते है और बहुत अच्छा पैसा कमाना चाहते है, तो आज मै आपको स्टॉक मार्किट से पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीके बताउंगा जहां आपको ज्यादा analysis करने की जरुरत नहीं पड़ेगी और आप स्टॉक मार्किट से बहुत अच्छा पैसा भी कमा पाएंगे, फिर आप चाहे छोटे इन्वेस्टर हो या बड़े आप हमारे द्वारे बताए गए तरीकों से स्टॉक मार्किट से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।(Make Money From Stock Market Without Analysis)
दोस्तों जैसा की आपको पता होगा कि स्टॉक मार्किट को समझना मुश्किल भी है और अगर आपकी समझ में आ जाये तो बहुत आसान भी है इसमें आपको बस stocks चार्ट को समझना आना चाहिए, यहाँ पर आप थोड़ा analysis करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।
लेकिन रिस्क भी यहाँ पर ज्यादा होता है तो आज मै आपको आपको कुछ तरीके बताऊंगा जिनसे आप stock market से बहुत अच्छी earning कर सकते है।
Ways to Make Money From Stock Market With or Without Analysis
Trading in Stock Market
दोस्तों सबसे पहले तरीका तो Intraday trading ही है, अगर आप Stocks के चार्ट को समझना सीख गए तो आप हर रोज अपने पैसे को डबल कर सकते है। लेकिन वही अगर आप बिना Analysis के ट्रेडिंग करते है तो आप अपने सारे पैसे को गँवा भी सकते है।
दोस्तों ट्रेडिंग करने के लिए आपके अंदर रिस्क Capability होनी चाहिए और साथ ही आपके अंदर patience भी होना चाहिए, क्यूंकि एक नए ट्रेडर का अगर loss हो जाता है तो वो उस loss को रिकवर करने के लिए बार बार try करता है और इसी में वो अपना और loss करवा देता है।
क्यूंकि loss होने के बाद वो कही भी और कभी भी मार्किट में enter करने लगता है ताकि उसका loss रिकवर हो सके, और इसी में वो अपना और loss करवाता जाता है।(Make Money From Stock Market Without Analysis)
तो जैसा मैंने आपको बताया अगर आप Analysis करना जानते है और स्टॉक चार्ट को समझना जानते है और रिस्क Capability भी आपके अंदर है तो आप जरुर ट्रेडिंग करिये, यहाँ पर मै आपको ट्रेडिंग के कुछ फायदे भी बता देता हूँ, जैसे कि आप जानते ही है कि यहाँ पर रिस्क ज्यादा है तो प्रॉफिट भी ज्यादा है और ट्रेडिंग आप 1000 रुपए से भी शुरू कर सकते है।
अगर आप Intraday trading करते है तो आपको आपके ब्रोकर की तरफ से इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कुछ परसेंट अमाउंट मिल जाता है, और अगर आप डिलीवरी ट्रेड लेते है तो आप उतने ही अमाउंट को इन्वेस्ट कर सकते है जितने आपके अकाउंट में है।
लेकिन अगर आप Intraday trading कर रहे है तो जितने आपके अकाउंट में बैलेंस है आप उस अमाउंट का 5-10% या इससे भी उपर तक का ट्रेडिंग भी कर सकते है, अलग अलग ब्रोकर्स का अलग अलग हिसाब होता है, तो ये फायदे आपको इंट्राडे ट्रेडिंग में ही मिलते है।
Stock Investment
दोस्तों स्टॉक मार्किट में दो तरह के लोग होते है एक तो Investors और दूसरे Traders, दोस्तों ट्रेडिंग के बारे में तो मैंने आपको उपर बता ही दिया है, अब मै आपको इन्वेस्टमेंट के बारे में बताऊंगा।
दोस्तों स्टॉक मार्केट से पैसे कमाने का सबसे ज्यादा बढ़िया तरीका है स्टॉक्स में Investment करना। अगर आपको थोड़ा बहुत Analysis करना भी आता है तो आप स्टॉक मार्किट में इन्वेस्टमेंट स्टार्ट कर सकते है। इन्वेस्टमेंट ट्रेडिंग से बिलकुल अलग है इसमें आपको रोज शेयर्स को खरीदना-बेचना नहीं होता है।
इसमें आप किसी particular शेयर में इन्वेस्टमेंट कर दीजिये, जिसमे आपको लगता हो की आने वाले टाइम में उस शेयर के प्राइस बढ़ने की संभावना हो। दोस्तों इन्वेस्टमेंट में ट्रेडिंग के मुकाबले रिस्क कम होता है, मै ऐसा नहीं कहूंगा क रिस्क नहीं होता है रिस्क तो होता है क्यूंकि है तो ये equity शेयर ही।
लेकिन अगर आपका Analysis थोड़ा भी सही है और आपको पक्का लगता है की उस शेयर के प्राइस में Future में बढ़ोतरी होगी तब तो आप उस स्टॉक में Long और Short term Investment कर सकते है। क्यूंकि कई लोगो को रोज रोज Analysis करना पसंद नहीं होता है, या कई लोग शेयर मार्किट को फुल टाइम न लेकर पार्ट टाइम लेकर चलते है।
तो आप भी अगर फुल टाइम शेयर मार्किट में नहीं देना चाहते है, तो आप जरुर स्टॉक इन्वेस्टमेंट की तरफ जाये, इसमें Long term में loss की संभावना कम हो जाती है और प्रॉफिट भी अच्छा रहता है, For example – दोस्तों राकेश झुनझुनवाला ने जब टाइटन कंपनी के शेयर खरीदे थे तब उन्होंने भी टाइटन के शेयर Long term के लिए लिए थे, और उस समय जब उन्होंने टाइटन के शेयर ख़रीदे थे तब टाइटन का प्राइस 3 रुपए per शेयर था और आज टाइटन के per शेयर का प्राइस 1500 रुपए से ऊपर है।
आप समझ सकते है स्टॉक मार्किट में इन्वेस्टमेंट के फायदे कितना ज्यादा है, वही अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते है तो आपका Analysis अच्छा होना चाहिए। इंट्राडे ट्रेडिंग में आपकी एक छोटी गलती की वजह से आप अपना अच्छा खासा नुकसान करवा सकते है, हालाकि यहाँ फायदा भी आपको ज्यादा होता है बस आपको इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए Analysis आना चाहिए।(Make Money From Stock Market Without Analysis)
तो अगर आपका Analysis अच्छा है तो आप जरुर इंट्राडे ट्रेडिंग करें और अगर आप beginner है और Analysis ज्यादा नहीं जानते है और इन्वेस्टमेंट करके अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आप जरुर स्टॉक इन्वेस्टमेंट करें। आप या तो Long term के लिए या Short term के लिए इन्वेस्टमेंट कर सकते है और बहुत अच्छा profit कमा सकते है।
दोस्तों स्टॉक इन्वेस्टमेंट दो तरह के है Long term और Short term तो आइये मै आपको Long और Short term इन्वेस्टमेंट के बारे में थोड़ा Define कर दूँ।
Long Term Stock Investment
अब अगर हम long term इन्वेस्टमेंट की बात करे, तो आपको long term इन्वेस्टमेंट में किसी एक particular स्टॉक को choose करना होगा, जिसमें आपको लगता हो कि आने वाले टाइम में बहुत अच्छा प्रॉफिट हो सकता है और उसमे आपको इन्वेस्टमेंट करनी है।
दोस्तों यहाँ पर बता दूँ कि अगर आप एक- दो या दस शेयर खरीदोगे तो न तो आपका ज्यादा फायदा होगा और न ही ज्यादा loss होगा। तो आपको कम से कम Minimum इन्वेस्टमेंट 50 शेयर खरीद कर करनी चाहिए तब आपको आने वाले समय में अच्छा प्रॉफिट देखने को मिल सकता है।
दोस्तों यहाँ पर मै आपको long term इन्वेस्टमेंट के बारे में एक चीज और बता दूँ कि आपको यहाँ पर long term यानि 6 महीने से 1-2 साल के लिए इन्वेस्टमेंट करना होगा तभी आपको ज्यादा प्रॉफिट देखने को मिलेगा, क्यूंकि किसी भी शेयर में long term में ही अच्छा प्रॉफिट और loss देखने को मिलता है।
For example – जैसा की आपने देखा होगा की Lockdown के समय मार्केट बहुत डाउन चला गया था और हर शेयर का प्राइस गिर गया था और अगर आप आज उन शेयर्स का प्राइस देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि अगर आपने उस समय उन शेयर्स को खरीदा होता तो आज आपका इन्वेस्ट किया हुआ पैसा डबल हो चुका होता।
तो दोस्तों इसलिए इन्वेस्टमेंट में long term इन्वेस्टमेंट Best होती है और आप खुद किसी भी स्टॉक का थोड़ा बहुत Analysis करके उसमे long term इन्वेस्टमेंट कर सकते है।
Short Term Investment in Stock Market
दोस्तों Short term इन्वेस्टमेंट का मतलब है कि लगभग 1 महीने से 3-4 महीने तक किसी स्टॉक को Hold कर के रखना और उससे प्रॉफिट कमाना। दोस्तों Short term इन्वेस्टमेंट भी स्टॉक मार्किट में इन्वेस्टमेंट का ही पार्ट है लेकिन यहाँ आप न तो ट्रेडिंग करते है और न ही long term तक किसी शेयर को Hold करके रखते है।
दोस्तों यहाँ पर अगर हम प्रॉफिट की बात करे तो यहाँ पर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट से ज्यादा रिस्क होता है लेकिन ट्रेडिंग से कम रिस्क होता है। यहाँ पर भी आपको थोड़ा Analysis तो करना ही पड़ेगा लेकिन ट्रेडिंग जितना नहीं करना पड़ता है और अगर आपका Analysis सही रहता है तो आपको Short term में भी प्रॉफिट हो सकता है लेकिन long term इन्वेस्टमेंट से कम प्रॉफिट होगा।(Make Money From Stock Market Without Analysis)
Short term इन्वेस्टमेंट लोग तभी करते है जब वो पूरी तरह से sure होते है कि किसी particular शेयर में हमें short term में प्रॉफिट देखने को मिलेगा। इसलिए अगर आप Short term इन्वेस्टमेंट करना ही चाहते है तो आप थोड़ा Analysis कीजिये और थोड़ा न्यूज़ से अपडेट भी रहें। इससे आप अपने loss की संभावना को कम कर सकते है और अपने लिए एक बढ़िया शेयर चुन कर उसमे short term के लिए इन्वेस्टमेंट कर सकते है।
IPO Investment in Stock Market
दोस्तों शेयर मार्किट में कुछ लोग तो ट्रेडिंग के लिए आते है और कुछ लोग long और short term इन्वेस्टमेंट के लिए आते है और कुछ लोग IPO में इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमाने के लिए आते है। दोस्तों IPO एक बहुत ही बेस्ट तरीका है स्टॉक मार्किट में बिना Analysis के भी इन्वेस्टमेंट करने का।
दोस्तों जब भी कोई नयी कंपनी अपने आप को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट करवाती है तो वो IPO लाती है और इन्वेस्टर्स IPO में Biding करते है और फिर IPO के बंद होने के बाद इन्वेस्टर्स को IPO का Allotment किया जाता है।
अगर आपको IPO के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए और आप जानना चाहते है कि IPO में Biding कैसे करते है तो आप हमारी Previous पोस्ट पढ़ सकते है मै आपको नीचे लिंक दे दूंगा।
दोस्तों जिस टाइम कंपनी अपनी लिस्टिंग करवाती यानि IPO लाती है उस समय कंपनी के शेयर का प्राइस बहुत ही कम रहता है, लेकिन जब कंपनी लिस्ट हो जाती है और उस शेयर में ट्रेडिंग स्टार्ट हो जाती है तो उसमे कुछ ही महीनों में आपका इन्वेस्ट किया हुआ पैसा डबल हो जाता है।
For example – Burger King का शेयर ले लीजिए जब Burger King का IPO आया था तो उसका per शेयर प्राइस 60 रुपए था और आज Burger King का शेयर प्राइस 145 रुपए है यानि investors का दो से तीन महीने में पैसा डबल हो चुका है।
तो आप समझ सकते है IPO में इन्वेस्ट करके आपका पैसा कुछ ही महीनो में डबल हो जाता है, इसलिए कई लोग स्टॉक मार्केट में IPO में इन्वेस्टमेंट के लिए ही आते है। और मै खुद स्टॉक मार्किट में IPO को ही prefer करता हूँ क्यूंकि इसमें आपको ज्यादा Analysis नहीं करना पड़ता है और कुछ ही महीनो में उस शेयर का प्राइस खुद ही डबल से भी ज्यादा हो जाता है।
आप समझ सकते है क्यूँ लोग IPO को prefer करते है क्यूंकि इसमें रिस्क तो बिलकुल ना के बराबर ही होता है तो अगर आप भी स्टॉक मार्किट में आना चाहते है और बिना Analysis के इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो आपको मै IPO ही Suggest करुंगा।
Conclusion
दोस्तों आज की पोस्ट में मैंने आपको स्टॉक मार्किट में इन्वेस्टमेंट के कई तरीके बताए है। यहाँ पर हमने आपको हर तरीके के बारे में डिटेल में बताया है और आपको जो तरीका अच्छा लगे आप उस तरीके के साथ जा सकते है।
दोस्तों ये जानकारी मैंने केवल नॉलेज के लिए ही दी है, आप इस आर्टिकल को पढ़कर सीधे इन्वेस्टमेंट करने न निकले। सबसे पहले stocks का Fundamental और Technical Analysis जरूर कर लें, वो भी खुद अपने आप तभी आपको सही जानकारी हो पायेगी, किसी और के कहने पर इन्वेस्टमेंट न करें क्यूँकि पैसा आपका और रिस्क भी आपका।
मैंने यहाँ पर आप सभी के साथ अपना खुद का कई सालों का एक्सपीरियंस शेयर किया है आप अपने हिसाब से इन्वेस्टमेंट करिये वही सबसे बढ़िया होता है, क्यूंकि हर इंसान का इन्वेस्टमेंट करने का तरीका और कैपिटल अलग अलग होता है।